विदर्भ के 10 कॉग्रेस विधायक मतदान होने तक रहेगें पुणे मे
करेगें लोकसभा उम्मीदवार रवीन्द्र धंगेकर का प्रचार
* 5 विधायकों को मिली निरीक्षक की जिम्मेदारीः पांच विधायक संभालेगें प्रचार की कमान
* विधायक धीरज लिंगाडे को शिवाजी नगर की जिम्मेदारी
नागपुर/दि.9- विदर्भ में कॉग्रेस के 10 विधायकों को चुनाव होने तक पुणे में रहकर महाविकास आघाडी के पुणे लोकसभा के उम्मीदवार रवीन्द्र धंगेकर के प्रचार-प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसमें से पांच विधायकों को निरीक्षक पद की जिम्मेदारी तो वही अन्य पांच विधायक को प्रचार की कमान संभालने के निर्देश पार्टी आला कमान ने दिए है.
विदर्भ के 10 लोकसभा चुनाव क्षेत्र में पहले दो टप्पों में मतदान संपन्न हो गया. चौथे टप्पे में पुणे लोकसभा के लिए मतदान हो रहा है. कॉग्रेस ने इस चुनाव क्षेत्र में उपचुनाव में विजयी हुए विधायक रवीन्द्र धंगेकर को मैदान में उतारा है. कॉग्रेस ने धंगेकर के पीछे पूरी ताकत झोंक दी है. जिसके लिए विदर्भ के 10 विधायकों को भी मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक पुणे में रहने के आदेश दिए है. तिसरे टप्पे के मतदान होते ही विदर्भ के सभी दस विधायक पुणे की ओर रवाना हो चुके है. इन सभी विधायकों को हर रोज की रिपोर्ट पार्टी को प्रस्तुत करनी है. निरीक्षक के रुप में नियुक्त हुए विधायक बुथ स्तर से लेकर नियोजन प्रारंभ कर रहे है.
टीम में लिंगाडे, ठाकरे भी शामिल
विधायक धीरज लिंगाडे को शिवाजी नगर की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही विधायक विकास ठाकरे को वडगांव शेरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र की जवाबदारी दी गयी है. एड. अभिजीत वंजारी को कोथरुड, अमित झनक को पर्वती व सुभाष धोटे के पास कसबापेठ विधानसभा चुनाव क्षेत्र की जवाबदारी सौंपी गयी है. यह सभी दस विधायक विधानसभा चुनाव क्षेत्र का दौरा कर जिलाध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी व महाविकास आघाडी के नेता, पदाधिकारी से बैठक लेकर चुनाव का नियोजन कर रहे है.