अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीएम मोदी की क्लास से 10 विधायक रहे दूर

राकांपा के छगन भुजबल, वलसे पाटिल का समावेश

* कार्यशैली पर किया मार्गदर्शन
मुंबई /दि.15- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुंबई का व्यस्त दौरा किया. उन्होंने नौसेना के डॉॅकयार्ड में तीन प्रमुख युद्ध नौका आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि तथा आईएनएस वाघशीर राष्ट्र को समर्पित किये. उसी प्रकार नवी मुंबई में पीएम मोदी के हस्ते मंदिर का श्रीगणेश किया गया. उपरान्त महायुति के विधायकों की संयुक्त बैठक में नरेंद्र मोदी ने जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली तथा जीवनमान के विषय में टिप्स दिये व मार्गदर्शन किया. उनकी इस बैठक से राकांपा अजीत पवार गट के 10 विधायक अनुपस्थित रहे. जिनमें वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, सरोज अहिरे, प्रकाश सोलंके का समावेश रहा.
* बीजेपी, सेना के सभी उपस्थित
मोदी द्वारा मार्गदर्शन सभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और बीजेपी तथा शिवसेना के तमाम विधायक उपस्थित थे. मोदी ने विधायकों को विकासकार्य करवाने संबंधी मार्गदर्शन किया. टिप्स दिये.
* क्या कहा मोदी ने?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायकों से क्या कहा? यह पूछे जाने पर शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने बताया कि, मोदी ने राजकीय जीवन में कार्यशैली के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. अपने अनुभव बताये. केसरकर ने कहा कि, किसी भी नेता को कुछ गलत नहीं कहा गया, बल्कि सभी का प्रबोधन उन्होंने किया. विस्तार से चर्चा की. विपक्ष के बारे में तो कुछ कहा ही नहीं. केसरकर ने राकांपा के 10 विधायक नहीं पहुंचने के बारे में कुछ कहने से मना कर दिया.

Back to top button