अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नोटबुक में छिपाकर रखे थे 100-100 डॉलर के नोट

3 छात्राओं से पकडी गई 4.47 करोड की विदेशी करंसी

* पुणे विमानतल पर कस्टम विभाग की कार्रवाई
पुणे./दि. 26 – मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध नकद रकम को इधर से उधर करने हेतु कई तरह की आयडीया पर अमल किया जाता है. जिसके तहत अब सीधे विद्यार्थियों और उनके नोटबुक के पन्नों का प्रयोग किया जा रहा है. भारत से दुबई गए तीन विद्यार्थियों की बैग में रखे नोटबुक के पन्नों से करीब 4.47 करोड रुपए की विदेशी करंसी को पुणे कस्टम विभाग ने जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक कस्टम अधिकारियों ने मुंबई के एक ट्रैवल एजंट को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद संदेहित हवाला रैकेट की जांच के दौरान पता चला कि, तीन महिला विद्यार्थी व मुंबई का एक फॉरेक्स व्यवसायी दुबई की ट्रीप पर गए हुए है तथा तीन महिला विद्यार्थियों के नोटबुक के पन्नों में बडी सावधानीपूर्वक विदेशी करंसी की नोटे छिपाकर भेजी गई है. ऐसे में भारतीय अधिकारियों के निवेदन पर तीनों महिला यात्रियों को दुबई पहुंचते ही दुबई के अधिकारियों ने भारत वापिस भेज दिया. जिनके 17 फरवरी को पुणे पहुंचते ही एअर इंटेलिजन्स यूनिट के अधिकारियों ने उनकी कडाई के साथ जांच की तो पाया कि, तीनों महिला विद्यार्थियों की बैग में रहनेवाले नोटबुक के पन्नों में बडी चालाकी के साथ 100-100 डॉलर की नोटे छिपाई गई थी. जिन्हें जब्त करते हुए तीनों महिला विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया गया है.

 

Back to top button