राज्य के 12 विभागों का शत-प्रतिशत उद्दीष्ट पूर्ण
अन्य 18 विभागों ने 80 फीसद से अधिक टारगेट किया पूरा

* सरकार ने 48 विभागों का किया प्रशासकीय मूल्यमापन
मुंबई /दि.1- राज्य में महायुति की सरकार स्थापित होने के बाद सरकार के सभी 48 विभागों ने 100 दिवसीय कृति प्रारुप के तहत कामों का नियोजन करते हुए नई नीतियों, दूरगामी निर्णयों व लोकाभिमुख उपक्रमों की रुपरेखा तैयार करते हुए काम करना शुरु किया. जिसके तहत विगत 100 दिनों के दौरान इन सभी 48 विभागों द्वारा किए गए कामों का सरकार द्वारा प्रशासकीय मूल्यमापन किया गया है. जिसके तहत पाया गया है कि, सभी विभागों ने तय किए गए 902 नितीगत उद्देश्यों में से 706 यानि 78 फीसद उद्देश्यों को पूर्णत: साध्य किया है. जिसके तहत 12 विभागों ने शत-प्रतिशत उद्दीष्टपूर्ती की है. वहीं 18 विभागों की उद्दीष्टपूर्ती 80 फीसद से अधिक रही. ऐसे में शेष 196 उद्देश्यों के पूर्ण होने तक सभी संबंधित विभाग अपने कामों को पूरा करेंगे.
100 दिवसीय कार्यालयीन सुधार कार्यक्रम का भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा अंतिम मूल्यमापन किया गया. जिसके द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार वेबसाइट सुधार, कार्यालयीन सुविधा, शिकायत निवारण, सुलभ जीवनमान, निवेश को प्रोत्साहन व तकनीक का प्रयोग जैसे 10 मुद्दों पर बेहतरीन काम करनेवाले 5 मंत्रालयीन विभागों के सचिव, 5 मंत्रालयीन विभागों के आयुक्त, 5 जिलाधीश, 5 पुलिस अधीक्षक, 5 जिप सीईओ, 4 मनपा आयुक्त, 3 पुलिस आयुक्त, 2 विभागीय आयुक्त व 2 पुलिस परिक्षेत्र महानिरीक्षक के नाम घोषित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई.