10 वी और 12 वीं परीक्षा की तिथि हुई घोषित
12 वीं की 21 फरवरी से और 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च से होगी आरंभ
* दोनों परीक्षा के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा
मुंबई /दि.24- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों के हित की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इन दोनों परीक्षा के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाने वाला है. पेपर लीक होने और नकल की घटना नकल की घटना रोकने के लिए यह निर्णय लेने की जानकारी सामने आयी है. किसी पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया गया रहा, तो भी इस बार यह समय 3 घंटे 10 मिनट का रहेगा.
इसके पूर्व भी बोर्ड की परीक्षा में 10 मिनट का अतिरिक्त समय बढाकर दिया जाता था. यानि 11 बजे का पेपर रहा, तो वह 10.50 बजे शुरु होता था. प्रश्नपत्रिका का आकलन करने के लिए यह समय बढाकर दिया जाता था. लेकिन अनेक नकल के प्रकरण प्रकाश में आने का प्रमाण चिंताजनक था. अनेक बार पेपर लिक होने की अफवाह भी फैलती थी. इसी कारण अब बोर्ड ने गत वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी पेपर का समय समाप्त होने के बाद निर्धारित समय से 10 मिनट अधिक बढाकर देने का निर्णय लिया है.