खामगांव/दि.11- खामगांव में प्रतिबंधित मैकड्रॉन ड्रग्स का बड़े पैमाने पर आयात व बिक्री किए जाने की गुप्त जानकारी शहर पुलिस को मिली. जिसके अनुसार जाल बिछाकर शहर पुलिस द्वारा छापा मारकर एक आरोपी के पास से 111 ग्राम मॅकड्रॉन ड्रग्स एवं अन्य साहित्य ऐसा कुल 25 हजार का मुद्देमाल जब्त किया गया. यह कार्रवाई शुक्रवार की अलसुबह की गई. पश्चात खामगांव शहर पुलिस में अपराध दर्ज किया गया. इस कार्रवाई से खामगांव शहर में खलबली मची है.
जानकारी के अनुसार, खामगांव शहर में अवैध ड्रग्स एवं अमली पदार्थों की बिक्री करने के लिए गुजरात के सूरत से एक व्यक्ति दाखल होने की गुप्त जानकारी शहर पुलिस को मिली. जिसके अनुसार शहर पुलिस ने जाल बिछाकर खामगांव बस स्थानक पर शब्बीर खान उस्मान खान पठान (35) नामक संशयित की जांच की व उसके पास से 1.50 गन मॅकड्रॉन ड्रग्स (18 हजार रुपए कीमत) सहित 6 हजार रुपए कीमत के दो मोबाइल, निट्राझेपाम नामक 10 मिलीग्राम की 18 गोलियां, ग्लुकोज पाउडर ऐसे कुल 25 हजार 517 रुपए का मुद्देमाल जब्त किया. पुलिस द्वारा काटे पर ड्रग्स का वजन किए जाने पर 111 ग्राम ड्रग्स भरा. इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक पंकज सपकाले ने शहर पुलिस में शिकायत दी. शिकायत पर आरोपी शब्बीर खान उस्मान खान पठान के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 8 क, 21 अ के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा आगे जांच जारी है.