अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य के 111 पुलिस निरीक्षकों के तबादलें

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार का निर्णय

मुंबई /दि.5- आगामी विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी हेतु हाल ही में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र का तीन दिवसीय दौरा किया था और इस दौरे के अंत में बुलाई गई पत्रवार्ता के जरिए निर्वाचन आयोग ने एक ही स्थान पर 3 वर्ष से अधिक सेवाकाल पूर्ण कर चुके अधिकारियों का तुरंत तबादला करने के निर्देश भी जारी किये गये. जिसका पालन करते हुए राज्य सरकार ने राज्य के 111 पुलिस निरीक्षकोें का तबादला कर दिया.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के समय भी निर्वाचन आयोग ने एक ही स्थान पर 3 वर्ष से अधिक का सेवा काल पूरा कर चुके अधिकारियों के तबादले करने का निर्देश जारी किया था. परंतु उन निर्देशों पर राज्य सरकार द्वारा सही तरीके से अमल नहीं किया गया था. जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को लेकर अपनी नाराजी जतायी थी और कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार की आलोचना भी की थी. इसे ध्यान में रखते हुए अब आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों को बेहद गंभीरता से लेते हुए इन निर्देशों का पालन करना भी शुरु कर दिया है. जिसके तहत राज्य सरकार ने राज्य के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व पुलिस निरीक्षक स्तर के 111 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है.

Back to top button