11 वीं प्रवेश की पोर्टल चार दिन बंद
शिक्षा बोर्ड का नया टाइम टेबल

* सोमवार से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
मुंबई./ दि. 23 – कक्षा 11 वीं की आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु शिक्षा बोर्ड ने नई तारीखों का ऐलान किया. अब अगले सोमवार 26 मई से 3 जून की अवधि में एडमिशन की पहली फेरी होगी. चार दिनों तक पोर्टल बंद रहेगा. बता दें कि 21 मई को ही प्रक्रिया शुरू होनी थी.् किंतु पहले दिन वेबसाइट क्रैश हो गई थी. उसकी तकनीकी दिक्कतें दूर की जा रही है. विद्यार्थियों को चार दिन इंतजार करना होगा.
बोर्ड ने बताया कि 5 जून को पहली जनरल मेरिट लिस्ट जारी होगी. उपरांत 6 और 7 जून को विद्यार्थियों को आपत्तियां व शिकायत का अवसर रहेगा. अंतिम गुणवत्ता सूची 8 जून को जारी होगी. दाखिले की पहली फेरी 10 जून से शुरू रहने की जानकारी दी गई है. उधर विद्यार्थियों और अभिभावक तकनीकी खामियों से चिंतित हैं. उन्हें मनपसंद कॉलेज में एडमिशन को लेकर चिंता हैं.