12 लाख मार्कलिस्ट तुरंत डिजि लॉकर में

10 वीं का रिजल्ट जारी

* अपार दर्ज विद्यार्थियों को शीघ्र लाभ
यवतमाल/ दि. 13- कक्षा 10 वीं बोर्ड का परीक्षाफल आज दोपहर घोषित हुआ. अपार पंजीयन के कारण प्रदेश के 11 लाख 76 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट डिजि लॉकर में तुरंत उपलब्ध हो गया है. शिक्षा बोर्ड के संकेत स्थल पर अपार आयडी दर्ज किए जाने से यह संभव होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अमरावती संभाग के 1 लाख 10 हजार विद्यार्थियों की मार्कलिस्ट डिजि लॉकर में आ गई. जिससे उन्हें मार्कलिस्ट की कॉपी लेने में आसानी हो रही है.
उल्लेखनीय है कि राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 वीं का परीक्षाफल घोषित करने के सप्ताहभर बाद कक्षा 10 वीं का भी नतीजा घोषित कर दिया. प्रदेश में 16 लाख से भी अधिक छात्र-छात्राएं कक्षा 10 वीं की एक्जाम में अपियर हुए थे. लगभग पौने 12 लाख विद्यार्थियों को अपार पंजीयन के कारण मार्कलिस्ट डिजि लॉकर में उपलब्ध हो गई. अभी भी अमरावती के 32 प्रतिशत विद्यार्थियों का अपार पंजीयन शेष रहने की जानकारी आंकडों से मिलती है.
विदर्भ में कितने विद्यार्थी अपार आयडी
जिला अपार आयडी अपार नहीं
अमरावती 25732 12254
अकोला 15749 10200
वाशिम 14220 5999
यवतमाल 27345 11673
बुलढाणा 28576 11760
नागपुर 39802 18770
वर्धा 12285 3897
चंद्रपुर 21426 6747
गडचिरोली 11155 3391
भंडारा 13196 2276
गोंदिया 1

अपार पंजीयन में कोकण अव्वल
विभाग प्रतिशत दर्ज
कोकण. 91% 24896
कोल्हापुर 84% 111488
अमरावती 68% 111622
नागपुर 73% 110347
नाशिक 81% 163521
पुणे 78% 213994
मुंबई 66% 239880
लातूर 69% 75423
छ. संभाजी नगर 66% 125301

Back to top button