अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनाव में गडबडी करने 125 करोड रुपयों का प्रयोग

ईडी ने महाराष्ट्र में 24 जगहों पर मारे छापे

मुंबई./दि.14- मालेगांव के एक व्यापारी द्वारा चुनाव में गडबडी करने के साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु बडे पैमाने पर रुपयों का दुरुपयोग करने संबंधित आरोपों के मद्देनजर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी द्वारा बुधवार को ठाणे, वाशिम, मालेगांव व नाशिक सहित, उक्त व्यापारी व उसकी फर्जी कंपनी से संबंधित 24 स्थानों पर छापे मारे गये. इस मामले में 125 करोड रुपयों सहित अलग-अलग बैंक खातों का प्रयोग किये जाने का आरोप है. जिसे लेकर ईडी द्वारा जांच शुरु की गई है.
इस संदर्भ में सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मालेगांव निवासी सिराज अहमद हारुण मेमन नामक एक व्यवसायी द्वारा ऐन निर्वाचन अवधि के दौरान एक से अधिक बैंक खाते खोले जाने और उन खातों के जरिए लाखों-करोडों रुपयों का व्यवहार किये जाने के चलते ईडी द्वारा छापे मारे गये है. साथ ही सिराज अहमद हारुण मेमन को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया. ज्ञात रहे कि, भाजपा नेता किरीट सोमय्या इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही इस पूरे मामले को वोट जेहाद फंडिंग वाला मामला बताया था. साथ ही आरोप लगाया था कि, इन बेनामी बैंक खातों से रकम निकालकर उस रकम का चुनाव में दुरुपयोग किया जा रहा है. इस शिकायत के सामने आते ही ईडी द्वारा कार्रवाई करनी शुरु की गई है और मालेगांव पुलिस ने विगत 7 नवंबर को ही 11 लोगों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए सिराज मेमन को गिरफ्तार भी किया गया है.
पता चला है कि, सिराज ने मालेगांव स्थित नाशिक मर्चंट को आप बैंक में एक साथ कई बैंक खाते खोले गये जिसके तहत अलग-अलग लोगों के केवायसी दस्तावेजों का प्रयोग करते हुए दर्शाया गया था कि, उन लोगों ने किसानों को पैसे भेजने हेतु नया व्यवसाय शुरु किया है. सिराज ने उन लोगों को कृषि व्यवसाय के लिए बैंक खाते खोलने हेतु समझाया था. जिसके बदले उन लोगों को कृषि उत्पन्न बाजार समिति में काम देने का आश्वासन भी दिया था. जिसके बाद अपने नाम पर रहने वाले बैंक खातों में करोडों रुपए जमा होने और इस रकम को अन्य खातों में भेजे जाने की बात समझ में आते ही संबंधित खाताधारकों ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और बताया कि, सिराज मेमन ने उनके बैंक खातों का गलत उपयोग करते हुए गैर कानुनी तरीके से कई खातों में रकम ट्रान्सफर की है. इस शिकायत के सामने आते ही मालेगांव पुलिस ने विगत 7 नवंबर को अपराधिक मामला दर्ज करते हुए सिराज मेमन को गिरफ्तार किया था. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही अब प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी का दल भी हरकत में आ गया है. जिसने आज सिराज मेमन और उसकी बनावटी कंपनी से संबंधित 24 ठिकाणों पर छापा मारा.

Related Articles

Back to top button