अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोदी की सभा हेतु लुटाए जनता के 13 करोड

जबरन भीड जमा करने की कोशिश

* कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले का आरोप
मुंबई/ दि. 28- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया कि यवतमाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के तामझाम पर जनता के 13 करोड रूपए फूंके गये है. भीड एकत्र करने के लिए लोगों को पकड पकड कर लाया गया. विदर्भ और मराठावाडा की एसटी बसें मोदी की सेवा में झोंक दी गई. हैलीपेड बनाने 3.5 करोड खर्च किए जाने का आरोप पटोले ने यहां आयोजित पत्रकार परिषद में किया. इस समय उनके साथ सांसद चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व मंत्री अनिल पटेल, विधायक वजाहत मिर्जा, माधवराव पाटिल, मोहन हंबर्डे, जीतेश अंतापुरकर, प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे, डॉ. राजू वाघमारे, नांदेड जिले के अध्यक्ष गोविंद शिंदे नागेलीकर, अब्दुल सत्तार, बी.आर. कदम, केदार पाटिल सालुंखे उपस्थित थे.
पटोले ने दावा किया कि महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर असंतोष और खींचतान है. अंतर्गत विवाद सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के एक ओएसडी सतत जरांगे के संपर्क में रहने का दावा कर पटोल ने कहा कि जरांगे के निमित्त मुख्यमंत्री शिंदे को टार्गेट किया जा रहा है. यवतमाल सभा को लेकर पटोले ने अनेक आरोप मोदी और भाजपा पर लगाए. उन्होंने बताया कि केवल पंडाल का खर्च 12 करोड 73 लाख रूपए हैं. सभा के लिए सरकारी यंत्रणा को भीड जुटाने के काम पर लगाया गया और बसों तथा वाहनों में लोग ठूसे गये.

Related Articles

Back to top button