अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

13 वर्ष की बच्ची तीन माह की गर्भवती

पीडिता की मां की शिकायत पर दुराचार का मामला दर्ज

नागपुर/दि. 21 – कक्षा 8 वीं में पढनेवाली 13 वर्षीय बच्ची के पेट में दर्द होने पर जब उस बच्ची की स्वास्थ जांच की गई तो बच्ची के तीन माह की गर्भवती रहने की बात सामने आई. पश्चात बच्ची की मां द्वारा की गई पूछताछ में बच्ची ने अपने प्रेमी के साथ रहनेवाले शारीरिक संबंध की जानकारी दी. पश्चात पीडिता की मां की शिकायत के आधार पर एमआईडीसी पुलिस ने उक्त नाबालिग के प्रेमी रहनेवाले जयेश नरेश गभणे (21, वानाडोंगरी, एमआईडीसी) के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 8 वीं की छात्रा रहनेवाली 13 वर्षीय पीडिता वानाडोंगरी परिसर स्थित कोचिंग क्लास में पढने हेतु जाया करती थी. जिसका कोचिंग क्लास की बगलवाली इमारत में रहनेवाले जयेश गभणे नामक युवक के साथ परिचय हुआ. बीए सेकंड ईयर में पढनेवाले जयेश गभणे ने पीडिता को पढाई में मदद करने का झांसा देते हुए उसका मोबाइल क्रमांक हासिल किया और दोनों के बीच बातचीत व चैटिंग शुरु होकर प्रेमसंबंध भी शुरु हो गए. करीब 6 माह पहले जयेश ने उक्त 13 वर्षीय नाबालिग को एक निर्माणाधीन इमारत में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वह बार-बार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जिसके चलते उक्त नाबालिग तीन माह की गर्भवती हो गई. इस बात का खुलासा उक्त नाबालिग के पेट में दर्द उठने की वजह से हुआ. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में दुराचार का अपराध दर्ज करते हुए जयेश गभणे को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button