अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

14 अक्तू. के बाद महाराष्ट्र में लग सकती है आचार संहिता

26 नवंबर से पहले चुनाव संपन्न कराना है जरुरी

* विधानसभा चुनाव को लेकर समूचे राज्य में जबर्दस्त उत्सुकता
मुंबई/दि.3 – आगामी 26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में 26 नवंबर से पहले विधानसभा चुनाव हेतु मतदान सहित मतगणना की प्रक्रिया का पूरा होना बेहद जरुरी है. ऐसे में 26 नवंबर से पहले निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र में 14 नवंबर के बीच चुनावी आचार संहिता को लागू करते हुए चुनाव की घोषणा की जा सकती है.
बता दें कि, हरियाणा व जम्मू कश्मीर राज्य में 8 अक्तूबर को चुनाव परिणाम घोषित होगा तथा 10 अक्तूबर को इन दोनों राज्यों में जारी आचार संहिता सहित निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होगी. निर्वाचन आयोग के नियमानुसार एक निर्वाचन कार्यक्रम के खत्म होने से पहले आयोग द्वारा दूसरे निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा नहीं की जा सकती. वहीं 11 व 12 अक्तूबर को महानवमी व विजयादशमी के पर्व की धामधूम रहेगी और 13 अक्तूबर को रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, ऐसे में सोमवार 14 अक्तूबर को या इसके आसपास निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए चुनावी आचार संहिता लागू की जाएगी, ऐसी संभावना भी बनती दिखाई दे रही है, जिसे लेकर अच्छी खासी उत्सुकता बनने के साथ ही कयासों का दौर भी तेज हो गया है.

Related Articles

Back to top button