लातूर/दि.20- प्रदेश की 16 निजी मेडिकल कॉलेज में चौथे चरण के बाद शेष सीटों पर ऑफलाइन रुप से दिए गए दाखिले राष्ट्रीय आर्युविज्ञान आयोग ने निरस्त कर दिए हैं. जिससे 141 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में आ गया है. अब आगे क्या होगा, यह प्रश्न शेष है. यह दाखिले रद्द करते हुए आयेाग ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है. यह भी बताया गया कि 16 निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की शेष सीटों पर दाखिले कर दिए गए थे.