अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य के 15 नये मेडिकल कॉलेजों को मिली मान्यता

राष्ट्रीय वैद्यक आयोग ने दी मंजूरी

* अमरावती जीएमसी का भी समावेश
मुंबई/दि.8 – राष्ट्रीय वैद्यक आयोग ने देश में इस वर्ष 113 नये मेडिकल कॉलेजों को शुरु करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत महाराष्ट्र के 15 जिलों में शुरु होने जा रहे 15 मेडिकल कॉलेजों का भी समावेश है. जिनमें अमरावती में शुरु होने जा रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज को भी मान्यता मिली है. इसके अलावा जालना, भंडारा, गडचिरोली, वाशिम, नाशिक, अंबरनाथ, औरंगाबाद, नेरुल, बुलढाणा, मुंबई व हिंगोली में शुरु होने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव को आयोग ने मंजूर किया है. साथ ही मूर्तिजापुर में साक्षी शिक्षा क्रीडा प्रसारक व बहुउद्देशीय संस्था, नेरुल में महात्मा गांधी मिशन तथा पालघर में आईडीएल इंस्टीट्यूट जैसी निजी संस्थाओं को मेडिकल कॉलेज शुरु करने की अनुमति दी गई है.
यह सभी मेडिकल कॉलेज जारी शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से ही शुरु होंगे. साथ ही इन 113 मेडिकल कॉलेजों में नये पाठ्यक्रमों को मान्यता देने के साथ ही आयोग ने 43 महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम की सीटें बढाने को भी मंजूरी दी है. बता दें कि, देश में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 1 लाख 8 हजार 990 सीटें है. वहीं पीजी की 69 हजार 694 सीटें है. जिन्हें वर्ष 2028-29 तक 1 लाख 8 हजार 990 तक बढाने की योजना है. वर्ष 2013-14 तक देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे. जिनकी संख्या अब 706 पर जा पहुंची है.

Related Articles

Back to top button