मालगाडी की टक्कर से 15 वर्षीय बच्चे की मौत
कान में हेडफोन लगाकर रेल्वे पटरी पार करना पडा भारी
* आती हुई मालगाडी की बच्चे को आवाज ही सुनाई नहीं दी
नागपुर /दि.6- इन दिनों मोबाइल हर किसी के जीवन का मानो महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया है. परंतु उठते-बैठते मोबाइल का प्रयोग करने की आदत और मोबाइल की लत इन दिनों जानलेवा भी साबित हो रही है. ऐसे ही नागपुर में कान पर हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेल्वे पटरी को पार करना एक 15 वर्षीय बच्चे के लिए बेहद भारी साबित हुआ. जिसकी मालगाडी की चपेट में आकर मौत हो गई. यह घटना रामटेक तहसील के मनसर गांव में घटित हुई. जिसे लेकर पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक मनसर गांव में रहने वाला 15 वर्षीय आर्यन केकटे शुक्रवार की सुबह हमेशा की तरह अपने खेत की ओर जाने हेतु घर से अपनी साइकिल लेकर निकला और रेल्वे पटरी के बाद साइकिल खडी कर पटरी के दूसरी ओर रहने वाले खेत में जाने हेतु पैदल ही पटरी पार करना लगा. उस समय आर्यन के हाथ में मोबाइल था और उसने अपने कानों पर हेडफोन लगा रखा था. जिसके चलते पटरी पार करते समय उसे रामटेक से इतवारी की ओर जाने हेतु निकली मालगाडी की आवाज और हॉर्न सुनाई नहीं दिये. जिसकी वजह से वह तेज रफ्तार मालगाडी की चपेट में आ गया और मालगाडी की जोरदार टक्कर लगने के चलते गंभीर रुप से घायल होकर आर्यन केकटे की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने भी तेज रफ्तार मालगाडी के आते समय पटरी पार कर रहे आर्यन को देखकर उसे पटरी से हटने हेतु कई बार आवाज लगाई. परंतु कान पर हेडफोन लगा रहने की वजह से आर्यन उन लोगों की आवाज को भी सुन नहीं पाया.