* मविआ 121 पर रहेगी
मुंबई/ दि. 22- विधानसभा चुनाव की काउंटिंग को कुछ ही घंटे शेष रहते एक और संस्था का एक्जिट पोल जारी हुआ है. जिसमें भाजपा को 99, शिवसेना शिंदे को 33 और अजीत पवार राकांपा को 19 स्थान मिलने की संभावना व्यक्त की है. महायुति का यह आंकडा 151 होता है. जो विधानसभा में सामान्य बहुमत कहा जा सकता है.
एक्जिट पोल ने महाविकास आघाडी में शरद पवार की राकांपा को सर्वाधिक 47 स्थान मिलने का दावा कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है. इस सर्वे का दावा है कि कांग्रेस को 36 और शिवसेना उबाठा को 38 सीटें प्राप्त होनेवाली है. इसका मतलब मविआ की संख्या 121 होती है.
प्राब संस्था के इस एक्जिट पोल में अंदाजा बताया गया कि 6 स्थानों पर निर्दलीय चुनकर आ रहे है. समाजवादी पार्टी, माकपा को 2-2 सीटें मिल रही है. जबकि एमआयएम, मनसे, जनस्वराज्य, भाकप, शेकाप, रासप का एक- एक विधायक नये सदन में हो सकता है.
एक बीच राज्य में मतगणना पूर्व सियासी हलचल तेज हो गई है. राजधानी मुंबई में बैठकों के दौर चल रहे हैं. दोनों ही सत्तापक्ष और विपक्ष ने सरकार स्थापना के लिए प्लान बी तैयार कर रखा है. कल शनिवार को इवीएम में से क्या परिणाम निकलेंगे, इस पर सभी की निगाहे लगी है.