अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

14 दिनों में बढे 17 लाख वोटर

प्रदेश में पुणे जिला अव्वल

नागपुर/दि.31- राज्य में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने प्रत्येक जिले में विधानसभा निहाय फाइनल वोटर लिस्ट जारी की हैं. जिससे स्पष्ट हुआ हैं कि केवल पखवाडे भर में प्रदेश में 17 लाख वोटर्स बढ गए हैं. 86 लाख से अधिक वोटर्स के साथ पुणे जिले में सर्वाधिक मतदाता पंजीकृत हुए हैं. मुंबई उपनगर 75 लाख 82 हजार, ठाणे जिला 70 लाख वोटर संख्या के साथ दूसरे और तीसरे क्रमांक पर कहे जा सकते हैं.
4 करोड 60 लाख महिला वोटर्स
राज्य चुनाव आयोग ने गत 6 अगस्त को प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की थी. जिसके अनुसार 9 करोड 36 लाख 75 हजार से अधिक वोटर्स थे. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में 20 लाख 78 हजार नये वोटर्स के आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें आपत्ती के बाद 3 लाख 79 हजार आवेदन नामंजूर किए गए. 16 लाख 98 हजार नये वोटर्स जोडे गए हैं. 30 अगस्त को जारी फाइनल वोटर्स लिस्ट के अनुसार प्रदेश में 9 करोड 53 लाख 74 हजार से अधिक वोटर्स हैं. इनमें 4 करोड 60 लाख महिलाएं और 4 करोड 93 लाख पुरुष मतदाता हैं. 5944 किन्नर वोटर्स का समावेश हैं.

सर्वाधिक वोटर्स वाले जिले
पुणे 86 लाख 47 हजार
मुंबई उपनगर 75 लाख 82 हजार
ठाणे 70 लाख 7 हजार
नाशिक 49 लाख 82 हजार
नागपुर 44 लाख 35 हजार
सोलापुर 37 लाख 63 हजार
नगर 37 लाख 27 हजार
जलगांव 36 लाख 16 हजार
कोल्हापुर 32 लाख 51 हजार
छत्रपती संभाजी नगर 31 लाख 45 हजार

 

Related Articles

Back to top button