अडाण बांध में डूबने से 17 वर्षीय युवती की मौत
दोस्तों के साथ घुमने आयी थी, पैर फिसलने से गिरी पानी में
कारंजा लाड/दि.10– कारंजा तहसील के ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत पिंपरी फॉरेस्ट गांव के पास स्थित अडाण बांध में डूबने से 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई. मृतक की पहचान तिवसा निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा ईश्वरी गजानन भागवत (17) के रुप में हुई है. आज सुबह 8 बजे यह घटना घटी. मृतक ईश्वरी अपने दोस्तों के साथ बांध पर घुमने आयी थी. अचानक पैर फिसलने से वह पानी में गिरी व डूब जाने से उसकी मौत हो गई, ऐसा पुलिस ने बताया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले के तिवसा निवासी ईश्वरी गजानन भागवत गुरुवार की शाम अपनी सहेली के साथ वाशिम जिले के कारंजा (लाड) गांव में आयी थी तथा आज शुक्रवार की सुबह अपनी सहेली और दोस्तो के साथ वह अडाण बांध पर गये थे कि बांध के पास मौजूद पानी से भरे डोह में उसका पैर फिसलने से वह पानी मे गिर गयी. डोह में पानी ज्यादा होने से तथा उसे तैरना नही आने के कारण वह पानी मे डूब गई, सहेली और दोस्तो द्वारा शोर मचाने पर शोर सुनकर पिंपरी फारेस्ट गांव के तैराक युवक रणजीत राठोड, सुदर्शन चव्हाण, प्रदीप चव्हाण, योगेश जाधव तथा अरुण जाधव घटना स्थल पर पहुंचे और ईश्वरी भागवत को पानी से बाहर निकालकर प्रथमोपचार किया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. पानी मे डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मातोश्री एम्बुलेंस के चालक विधाता चव्हाण और अमोल गोडवे एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुचे और ईश्वरी भागवत के मृत शरीर को कारंजा उपजिल्हा अस्पताल ले आये तथा मृतक के रिस्तेदारो को घटना की जानकारी दी,साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार गजानन धंदर के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी सुभाष जाधव घटनास्थल पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और पंचनामा किया. पोस्टमार्टम के बाद ईश्वरी का शव उसके परिजनों के हवाले किया गया.