* क्रेडाई और नरेडको ने जतायी नाराजगी
मुंबई/दि.25 – पहले ही घर खरीदना मुश्किल हो रखा है. अब केंद्र सरकार ने चटई क्षेत्र निदेशक (एफएसआई) पर 18 प्रतिशत सेवा व वस्तु कर लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है. जिस पर क्रेडाई और नरेडको दोनों संस्थाओं ने नाराजगी व्यक्त की है. नरेडको के अध्यक्ष सुनील गवादे ने कहा कि, प्रस्ताव का पुन: विचार होना चाहिए. वे इस बारे में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से भी भेंट करेंगे.
निर्माण सामग्री के लगातार बढ रहे रेट के कारण घरों की कीमतें दिनोंदिन बढ रही है. ऐसे में सभी तरफ शहरों में घरों के दाम कम से कम 20 लाख रुपए हो गये है. बडे शहरों मेें तो घरों के रेट हद से बाहर हो रहे हैं. जीएसटी और कच्चे माल की कमी के कारण निर्माण सामग्री के दाम भी चढ रहे है. अब एफएसआई पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाएगा. जिससे कीमतों में और बढोत्तरी होने की आशंका बतायी जा रही है. क्रेडाई और नरेडको ने कहा कि, इससे निर्माण क्षेत्र को झटका लग सकता है. घरों की डिमांड कम होगी.
* अतिरिक्त शुल्क वसूली
चटई क्षेत्र निर्देशांक के लिए स्थानीय प्राधिकरण अथवा निकाय अतिरिक्त शुल्क वसूली करते हैं. उसमें अब 18 फीसद की बढोत्तरी हो जाएगी. इसका विपरित परिणाम गृह खरीदी पर होने की संभावना है. केंद्र के निर्णय से घरों के रेट 10 प्रतिशत तक बढ जाएंगे.