अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों में 181 बांग्लादेशी

किरीट सोमैया का सनसनीखेज दावा

नाशिक/दि.7 – नाशिक के कलवण में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में बांग्लादेशी लाभार्थी रहने का दावा भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने किया है. इस योजना के लाभार्थियों में 181 बांग्लादेशी रहने की बात उन्होंने कही है. इस पृष्ठभूमि पर किरीट सोमैया आज कलवण कृषि कार्यालय और पुलिस स्टेशन भेंट देने वाले है. इस अवसर पर नाशिक के पुलिस महानिरीक्षक से भी वे मुलाकात करेंगे, ऐसी जानकारी है.
किरीट सोमैया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि, अब बांग्लादेशी लाभार्थी? आज कलवन और नाशिक दौरा गांव भादवण, तहसील कलवण, जिला नाशिक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 181 नकली बांग्लादेशी लाभार्थी, ऐसा कहते हुए किरीट सोमैया ने नकली लाभार्थियों की सूची भी पोस्ट की है. मौजे भादवण गांव में 181 नकली लाभार्थी पाये गये है. यह सभी विशेष समुदाय के है. भादवण गांव में अब तक किसी भी विशेष समुदाय का अस्तित्व नहीं है. साथ ही सूची के 181 लाभार्थियों का भादवण गांव से संबंध नहीं है. इतनी बडी संख्या में फर्जी लाभार्थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है. इसकी गहन जांच कर कडी कार्रवाई करने की मांग भी उन्होंने की है.

Back to top button