बिजली नहीं रहने से मरी 1,970 मूर्गियां
भीषण गर्मी में तडप-तडप कर हुई मूर्गियों की मौत
* वर्धा जिले के मलालपुर गांव की घटना
वर्धा/दि.3- समीपस्थ देवली तहसील अंतर्गत मलालपुर स्थित कुक्कुट पालन केंद्र में लगातार पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति खंडित रहने के चलते तापमान बढ जाने की वजह से करीब 2 हजार मूर्गियों की मौत हो गई. जिससे कुक्कुट केंद्र संचालक को बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक मलालपुर निवासी सागर पजगाडे ने खेती-किसानी करने के साथ ही पूरक व्यवसाय के तौर पर बैंक से 15 लाख रूपये का कर्ज निकालकर कुक्कुट पालन का व्यवसाय शुरू किया था. किंतु गत रोज अचानक ही महावितरण कंपनी द्वारा मान्सून पूर्व कामों के लिए इस परिसर में विद्युत आपूर्ति को खंडित कर दिया और करीब पांच घंटे तक इस परिसर में विद्युत आपूर्ति खंडित रही. जिसके चलते कुक्कुटपालन केंद्र के भीतर तापमान अचानक बढ गया. जहां पर करीब 8 हजार मूर्गियां रखी गई थी. इस कुक्कुट पालन केंद्र के भीतर तापमान को नियंत्रित रखने हेतु सागर पजगाडे द्वारा दो बडे कूलर व तीन एक्झॉस्ट फैन लगाये गये थे. साथ ही समय-समय पर पानी का छिडकाव करते हुए तापमान को नियंत्रित रखने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन लगातार पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने के चलते यह सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई और पोल्ट्री फार्म में रखी गई करीब 1 हजार 970 मूर्गियों ने भीषण गर्मी की वजह से दम तोड दिया. जिससे सागर पजगाडे को लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है. जिसे लेकर महावितरण के खिलाफ अच्छा-खासा रोष जताया जा रहा है.