अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाप्रसाद से 2 हजार लोगों को विषबाधा

नांदेड/दि.7 – समिपस्थ लोहा तहसील अंतर्गत कोष्ठवाडी गांव में मंगलवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान वितरीत किये गये महाप्रसाद का सेवन करने के बाद कई लोगों को तकलीफ होने लगी. जिन्हें अलग-अलग सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. ऐसे लोगों की संख्या 2 हजार से अधिक रहने का अनुमान है. इस धार्मिक आयोजन के दौरान महाप्रसाद प्राप्त करने हेतु आसपास के कई गांवों के भाविक श्रद्धालु उपस्थित हुए थे. जिन्हें भोजन करने के बाद मंगलवार की रात 2 बजे से उल्टी, सिरदर्द व चक्कर आने जैसी शिकायते शुरु हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही एसटी बसों व निजी वाहनों के जरिए मरीजों को नांदेड व कंधार सहित अहमदपुर (लातूर) व पालम (परभणी) भेजने का काम शुरु किया गया.

Back to top button