पुणे ट्रेन में बढे हमेशा के लिए 20 कोच
लंबी वेटिंग लिस्ट पर रेलवे का निर्णय
नागपुर-पुणे/ दि. 12- नागपुर के बीच चल रही तीन जोडी ट्रेनों में 1,2,3 कोचेस बढाए गये हैं. इन यात्री गाडियों में हमेशा ही लंबी प्रतीक्षा सूची रहती हैं. यह बात रेलवे के ध्यान में बारंबार लायी गई. तब जाकर ट्रेनों में हमेशा के लिए डिब्बे लगाए गये हैं. निश्चित ही यात्रियों को सुविधा होगी.
विदर्भ से पुणे में पढाई और जॉब तथा व्यवसाय के सिलसिले में रोजाना हजारों लोगों का जाना आना रहता है. जिसमें कारोबारी, विद्यार्थियों और प्रोफेशनल्स का समावेश हैं. अत: पुणे जानेवाली प्रत्येक ट्रेन में वेटिंग लिस्ट चलती हैं. जिसे देखते हुए मध्य रेलवे ने 10 गाडियों में 33 बोगियां बढाने का निर्णय किया गया हैं. जिसके अनुसार पुणे-अजनी हमसफर में आते और जाते समय सेकंड एसी के 3 और थर्ड एसी के 2 कोच, पुणे- नागपुर हमसफर में भी सेकंड एसी के 3 और थर्ड एसी के 2, पुणे- मडगांव स्पेशल में 1 जनरल, 1 थर्ड एसी कोच शामिल हैं. आज से ही उक्त ट्रेने बढी हुई क्षमता से दौडेगी.