अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हल्दी के कार्यक्रम में भोजन से 200 लोगों को विषबाधा

विषबाधितों में 7 बच्चों का भी समावेश

अहमदनगर /दि.29- जिले की अकोला तहसील अंतर्गत आयोजित हल्दी के कार्यक्रम में परोसे गये भोजन से करीब 200 लोगों को विषबाधा होने की सनसनीखेज घटना घटित हुई. जिससे पूरे परिसर में हडकंप मच गया. पश्चात जुलाब व उल्टी की तकलीफ होने पर कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक रहने की जानकारी है. साथ ही पता चला कि, विषबाधा का शिकार हुए लोगों में 7 छोटे बच्चों का भी समावेश है.
जानकारी के मुताबिक तहसील के मवेशी करवंदरा गांव में बुधवार को दुल्हे के घर पर हल्दी का कार्यक्रम था. जिसमें दुल्हे के रिश्तेदारों सहित गांववासियों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई थी. लेकिन रात में भोजन के बाद कई लोगों की तबीयत बिगडनी शुरु हो गई. जिन्हें तुरंत ही इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Back to top button