तुलजाभवानी देवी का 207 किलो सोना और 2570 किलो चांदी गलाई जाएगी
207 kg gold and 2570 kg silver of Tuljabhavani Devi will be melted.

धाराशिव/दि.7– पिछले साढे चौदा साल मेें तुलजाभवानी देवी अर्पित किया गया सोना-चांदी और जवाहारात की गिनती हाल ही में पूर्ण की गई. संस्था के पास जमा रहा सोना और चांदी गलाने की दृष्टि से विधि व न्याय विभाग के पास अनुमति मांगी गई थी. वह अब प्राप्त हुई है. करीबन 60 करोड रुपए मूल्य का सोना गलाया जाएगा. देवी के खजाने में 207 किलो सोना और 2570 किलो चांदी की वस्तु प्राप्त हुई है.
* आरबीआई की सहायता
मंदिर संस्थान आरबीआई से सोना-चांदी गलाने के लिए पत्र व्यवहार करने वाली है. इन आभूषणों के लिए आरबीआई जो समय देगा उस समय कडी सुरक्षा में सभी आभूषण निश्चित स्थान पर ले जाए जाएंगे.
* 55-60 प्रतिशत सोना शुद्ध
आभूषणों की पूरी जांच होने के बाद 55 से 60 प्रतिशत शुद्ध सोना मिलेगा, ऐसा अनुमान है. करीबन 120 किलो अथवा 10288 तोला शुद्ध सोना मिल सकता है. जिसका वर्तमान में बाजारमूल्य करीबन 60 करोड रुपए है.