सडक हादसे में 21 पुलिस कर्मी घायल
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
* 40 पुलिस कर्मियों व होमगार्ड को लेकर जा रही थी बस
नागपुर/दि.20 – नागपुर-भोपाल महामार्ग पर छिंदवाडा के निकट बरेठा घाट के पास आज शनिवार को तडके 4 बजे के आसपास करीब 40 पुलिस कर्मी व होमगार्ड को लेकर जा रही बस के साथ भीषण हादसा घटित हुआ. इस बस में 21 पुलिस कर्मी घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराये गये है. यह हादसा बस चालक द्वारा ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में घटित हुआ. जानकारी के मुताबिक छिंदवाडा में ड्यूटी खत्म करने के बाद पुलिस कर्मियों व होमगार्ड को लेकर एक बस रवाना हुई. जो बरेठा घाट पर पहुंचने के बाद ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बस से जा टकराई और फिर रास्ते के किनारे स्थित गड्ढे में जाकर पलटी खा गई. छिंदवाडा से राजगढ जा रही इस बस में कुल 40 लोग सवार थे. जिनमें 6 पुलिस कर्मियों व 34 होमगार्ड सिपाहियों का समावेश था. इस हादसे में 21 लोग घायल हुए है. जिनमें से 9 लोगों को काफी गंभीर चोटें आयी हुई है. जिन्हें बैतुल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं छिटपूट चोटें रहने वाले 12 जवानों को शहापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरहम पट्टी करने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया.