रेलवे हेतु राज्य को 23778 करोड
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया डॉ. वैष्णव का आभार
मुंबई /दि. 4- देश की खजांची निर्मला सीतारामन ने रेलवे प्रकल्पों के लिए महाराष्ट्र को 23778 करोड रुपए का प्रावधान किया है. यह जानकारी रेल मंत्री डॉ. अश्विनी वैष्णव ने दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने यह भी कहा कि, 2009-2014 दौरान महाराष्ट्र को वार्षिक 1171 करोड रुपए मिलते थे. इस बार एक ही वर्ष में उक्त प्रावधान से 20 गुना अधिक मिल रहे हैं.
5587 करोड रुपए की लागत से 132 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रुप में विकसित किया जा रहा है. डॉ. अश्विनी वैष्णव ने भी पुराने प्रावधान का जिक्र कर कहा कि, पहले महाराष्ट्र को औसतन प्रति वर्ष 1171 करोड रुपए ही आवंटित होते थे.
* अब क्या बदलाव
उन्होंने बताया कि, प्रदेश के 19 जिलो से 11 वंदे भारत ट्रेने चल रही है. 2105 किमी नया रेलवे ट्रैक आच्छादित किया गया है. 3586 किमी रेल लाईन का विद्युतीकरण हो गया है. अभी भी 47 परियोजनाओं पर काम शुरु है. जिसकी कुल लंबाई 6985 किमी है. प्रकल्पो हेतु 1.58 लाख करोड की लागत आएगी. 1062 रेल फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण हुआ है. रेल स्टेशनों पर 236 लिफ्ट, 302 एलिवेटर और 566 स्टेशनों वाईफाई सेवा उपलब्ध करवाई गई है.