अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

24 उम्मीदवारों को शंका

चुनाव आयोग के पास याचिका

नागपुर/दि. 30 – विधानसभा चुनाव के पिछले शनिवार को घोषित नतीजों को लेकर 24 पराजित उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर संशय लेकर दोबारा मतगणना के लिए चुनाव आयोग के पास अर्जी दाखिल की है. इनमें कांग्रेस के बालासाहेब थोरात, भाजपा के राम शिंदे, शिवसेना उबाठा के राजन विचारे और अन्य का समावेश है.
थोरात ने संगमनेर से चुनाव लडा था. वे 12 हजार से अधिक वोटों से पराजित हुए. ऐसे ही पुणे के कांग्रेस उम्मीदवार रमेश बागवे, नगर के उम्मीदवार अभिषके कलमकर, पारनेर की उम्मीदवार रानी लंके, राहुरी के प्राजक्ता तनपुरे ने अर्जी दी है. यह सभी उम्मीदवार राकांपा शरद पवार गट के हैं. इन लोगों ने आवेदन में कहा कि, उन्हें ईवीएम में पडे वोटों की दोबारा गिनती करवानी है. तुमसर के चरण वाघमारे, चिंचवड के राहुल कलाटे, कोपरगांव के संदीप वरपे आदि का समावेश है.

Back to top button