अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राकांपा के 25 प्रत्याशी लगभग तय

अजीत दादा बारामती से मैदान में

पुणे /दि.13- आसन्न विधानसभा चुनाव हेतु उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के नेृतत्व वाली राकांपा ने अंतर्गत बैठक लेकर 25 प्रत्याशी लगभग पक्के कर लिये हैं. पार्टी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि, अजीत दादा बारामती से ही चुनाव लडेंगे. 20 उम्मीदवारों के नाम बाहर आ जाने का दावा खबरों में किया गया है.
* इस प्रकार है संभाव्य प्रत्याशी
घडी निशानी पर बारामती से अजीत पवार, उदगीर से संजय बनसोडे, आंबेगांव से दिलीप वलसे पाटिल, दिंडोरी से नरहरी झिरवल, येवला से छगन भुजबल, पुसद से इंद्रनील नाइक, वाई खंडाला महाबलेश्वर से मकरंद आबा पाटिल, पिंपरी से अण्णा बनसोडे, परली से धनंजय मुंडे, इंदापुर से दत्ता भरणे, रायगड से अदिती तटकरे, कलवण से नितिन पवार, मावल से सुनील शेलके, अमलनेर से अनिल पाटिल, अहेरी से धर्मराव बाबा आत्राम, कागल से हसन मुश्रीफ, खेड से दिलीप मोहिते पाटिल, अहमदनगर से संग्राम जगताप, जुन्नर से अतुल बेनके, वडगांव शेरी से सुनील टिंगरे.

Back to top button