अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

25 क्विंटल चावल जब्त

ब्लैक मार्केट में ले जा रहे थे

खामगांव/दि.5- ब्लैक मार्केट में बेचने ले जा रहे 57 बोरे लगभग 25 क्विंटल चावल की खेप खामगांव आपूर्ति विभाग और पिंपलगांव राजा पुलिस ने जब्त की है. राशन माफिया में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है. पुलिस ने सैयद आरीफ सैयद हकीम के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आपूर्ति निरीक्षक विशाल भगत ने शिकायत दी है. दूसरी तरफ आपूर्ति विभाग भी संशय के घेरे में आ गया है.
* 150 क्विंटल माल था
आपूर्ति विभाग को खबर की गई थी कि राशन का 150 क्विंटल चावल गोदाम में रखा है. आपूर्ति विभाग सूचना देने के 12 घंटे बाद पहुंचा. फिर 57 कट्टे की जब्ती बताई गई. जिससे चावल की मात्रा को लेकर संदेह जताया जा रहा है. गोदाम से चावल गायब कर कार्रवाई की तीव्रता कम किए जाने की जोरदार चर्चा है.
* 12 रुपए में खरीदी
कंट्रोल का चावल बड़े प्रमाण में ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा. यहां 10 से 12 रुपए किलो की दर से चावल खरीदी करने वाले रैकेट सक्रिय होने की जानकारी दी गई. चावल की खेप भालेगांव बाजार मार्ग पर एक गोदाम में रहने की खबर लगते ही छापा मारा गया.

Related Articles

Back to top button