600 पदों के लिए पहुंचे 25 हजार युवा
मुंबई विमानतल पर बनी भगदडवाली स्थिति
* एअर इंडिया के लोडर पद हेतु होना था इंटरव्यू
मुंबई /दि. 17- कल मंगलवार 16 जुलाई को मुंबई विमानतल पर लोडर के 600 पदो हेतु एअर इंडिया की ओर से साक्षात्कार लिया जाना था. जिसके लिए 25 हजार से अधिक अभ्यर्थी पहुंच गए. ऐसे में मुंबई विमानतल पर भगदड व धक्कामुक्की वाली स्थिति बन गई थी. जिस पर काबू पाने के लिए एअर इंडिया के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पडी. इस घटना के कई फोटो व वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिनमें अपना फॉर्म काऊंटर पर पहुंचाने के लिए सभी उम्मीदवार एक-दूसरे के साथ जमकर धक्कामुक्की करते दिखाई दे रहे. साथ ही यह भी बता चला है कि, कई उम्मीदवारों को लंबे समय तक बिना भोजन व पानी के भी रहना पडा. जिसके चलते कई युवाओं की तबियत भी बिगडी.
बता दे कि, विमानतल पर लोडर के तौर पर भर्ती किए गए कर्मचारी विमानो में सामान चढाने व उतारने तथा बैजेज बेल्ट व रैम्प ट्रैक पर सामान रखने का काम करते है. जिसके लिए उन्हें 20 से 25 हजार रुपए प्रति माह का वेतन मिलता है. एक विमान में सामान, माल व खाद्यपदार्थ की लोडिंग हेतु कम से कम पांच लोडर लगते है. ऐसे में एअर इंडिया द्वारा लोडर के 600 पदों हेतु मुंबई विमानतल पर साक्षात्कार का आयोजन किया गया था. क्योंकि, इस नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता होती है. ऐसे में 600 पदों के लिए 25 हजार से अधिक युवक साक्षात्कार देने हेतु पहुंच गए और काऊंटर पर सबसे पहले अपना फॉर्म पहुंचाने के चक्कर में वहां पर धक्कामुक्की वाली स्थिति बन गई.