अन्य शहरमहाराष्ट्र

रिश्वतखोर उप अभियंता के पास 27 तोला सोना बरामद

धुलै के बंगले की ली गई तलाशी

नाशिक/दि.19– जिला परिषद के 40 गांव के निर्माण उपविभाग के उपअभियंता ज्ञानेश्वर विसपुते (57) को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया था. दल ने सोमवार को उसके धुलै स्थित बंगले की तलाशी ली तब 27 तोले सोना बरामद हुआ.
चालीसगांव तहसील के पातोंडा में निर्मित क्लस्टर विकास का पर्यवेक्षण करते हुए शिकायतकर्ता को पूरा काम होने का दाखिला दिया. इस काम के बिल की रकम शिकायतकर्ता को मिली. इस कारण बदले में पुरस्कार के दौर पर और अमानत रकम 35 लाख रूपए दिलवाने का आश्वासन देकर 5 लाख रूपए रिश्वत की मांग संदिग्ध विसपुते ने की थी. समझौते के बाद 4 लाख रूपए देना तय हुआ था. यह रिश्वत लेते हुए उसे शहर के गडकरी चौक में पकड लिया गया. न्यायालय में पेश करने के बाद बुधवार 20 सितंबर तक उसे रिमांड पर लिया गया है. विसपुते आगामी कुछ माह के बाद शासकीय सेवा से निवृत्त होनेवाले हैं.

Related Articles

Back to top button