अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वार्डन को कमरे में बंद कर 3 लडकियां रिमांड होम से भागी

दो महिला ट्रैफिक सिपाहियों ने संदेह के आधार पर पकडा

नागपुर/दि.8 – दुपहिया वाहन पर सवार होकर जाती तीन नाबालिग लडकियों को देखकर हुए संदेह के चलते दो महिला सिपाहियों ने उन्हें रुकवाकर उनसे पूछताछ की, तो पता चला कि, वे तीनों ही लडकियां छत्तीसगढ के बालसुधार गृह से भागी है और भागने से पहले उन्होंने रिमांड होम की महिला वार्डन व महिला सिपाही को कमरे में बंद कर दिया था. जिसके बाद वे तीनों ही पैसे और दुपहिया वाहन लेकर भाग निकली. इन तीन लडकियों में से दो लडकियां हत्याकांड में शामिल थी. वहीं तीसरी लडकी चोरी के मामले में पकडी गई थी. इन तीनों लडकियों ने नागपुर पुलिस ने पकडने के बाद छत्तीसगढ पुलिस के हवाले कर दिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई की रात पौने 8 बजे के आसपास राजनांदगांव स्थित बालसुधार गृह में रखी गई तीन नाबालिग लडकियां वार्डन व महिला पुलिस को एक कमरे में बंद करते हुए उनका मोबाइल दुपहिया वाहन व कुछ नगद रकम लेकर रिमांड होम से भाग निकली थी. जिसके बाद शनिवार को नागपुर के लकडगंज झोन यातायात शाखांतर्गत वर्धमान नगर चौक में ड्यूटी पर तैनात दो महिला पुलिस कर्मियों को बिना नंबर वाली एक्टीवा दुपहिया वाहन पर तीन लडकियां बिना हेल्मेट पहने आती दिखाई दी. जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Related Articles

Back to top button