केसरकर सहित 3 मंत्रियों को मिल सकता है डच्चू
मंत्री पद हेतु शिंदे लगा सकते है कठोर मानक
मुंबई /दि.6- आगामी 16 दिसंबर से नागपुर में शुरु होने जा रहे राज्य विधान मंडल के शीतसत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. जिसके लिए जहां एक ओर कल महायुति के नेताओं की बैठक होने वाली है. वहीं महायुति में शामिल राकांपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना में मंत्री बनने के इच्छुकों में भी जमकर लॉबिंग व फिल्डिंग की जा रही है. इसके तहत जहां एक ओर राकांपा में 7 कैबिनेट व 3 राज्यमंत्री पद हेतु चेहरे तय हो गये है. वहीं शिवसेना की ओर से भी मंत्री पद के लिए 11 नाम तय माने जा रहे है. साथ ही पता चला है कि, शिंदे गुट के नेता व डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा मंत्री पद हेतु बेहद कडे मानक तय किये गये है. जिसके तहत यह देखा जाएगा कि, पार्टी के संगठन को बढाने और चुनाव प्रचार में किसका कितना योगदान रहा.
पता चला है कि, डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा तय किये गये मानकों के चलते शिवसेना के तीन मौजूदा मंत्रियों का पत्ता कट सकता है. जिनमें दीपक केसरकर, अब्दूल सत्ता व तानाजी सावंत को डच्चू मिल सकता है. वहीं उदय सामंत, शंभूराज देसाई, गुलाबराव पाटिल, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, प्रकाश सुर्वे, प्रताप सरनाईक, राजेश क्षिरसागर, आशीष जयस्वाल व नीलेश राणे का नाम शिवसेना की ओर से संभावित मंत्रियों की सूची में तय माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, गत रोज शपथविधि समारोह के तुरंत बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि, सभी मंत्रियों के कामों का मूल्यांकन कर निर्णय लिया जाएगा और चूंकि तीनों दलों को मंत्री पद देना है. ऐसे में थोडा बहुत इधर उधर हो सकता है. ऐसे में महायुति में शामिल तीनों दलों द्वारा अपने हिस्से में आने वाले मंत्रालयों पर नजर गडाये रखने के साथ ही अपने कोटे से मंत्री बनाये जाने वाले विधायकों के नामों पर विचार विमर्श किया जा रहा है.