डोंबिवली में 3 मंजिला इमारत ढही

2 लोग मलबे में फंसे

मुंबई/दि.16 – के डोंबिवली स्थित आदिनाथ नगर में 3 मंजिला इमारत ढह गई. जिसके मलबे में 2 लोग दबे रहने की प्राथमिक जानकारी सामने आयी है.
पता चला है कि, बेहद पुरानी व जर्जर हो चुकी इस इमारत को खाली करने हेतु महानगरपालिका द्बारा नोटीस जारी की गई थी. जिसके चलते आज सुबह से इस इमारत के कमरों को खाली करने का काम किया जा रहा था. लेकिन तडके 5 बजे अचानक ही यह इमारत ढह गई. जिसकी जानकारी मिलते ही महानगरपालिका व पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया गया.

Back to top button