* कायम विना अनुदानित रहेगी संस्थाएं
मुंबई /दि.19- महायुति सरकार ने उन सभी संस्थाओं के कॉलेज शुरु करने के अधिकांश प्रस्ताव मान्य कर लिये, जो कायम विना अनुदानित की शर्त पर कॉलेज शुरु करने पर राजी हो गये है. ऐसे 300 नये कॉलेज प्रदेश में शुरु होंगे. अधिकांश कॉलेज विधि संकाय के होने की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने बताया कि, अमरावती विद्यापीठ क्षेत्र में नये 31 कॉलेजेस को मंजूरी दी गई है. इनमें बीए, बीकॉम, बीएससी, डेटा सायंस, एलएलबी, आईटी, अकाउंट एण्ड फाइनांस, बायो टेक्नॉलॉजी आदि कोर्सेस के महाविद्यालय होंगे.
शासन द्वारा मुंबई विद्यापीठ से संबंधित 37 नये कॉलेज मंजूर किये है. उनमें 15 लॉ कॉलेज है. 3 और 5 वर्ष के एलएलबी कोर्स के महाविद्यालयों को मान्यता दी गई है. विद्यापीठ निहाय नये कॉलेजेस इस प्रकार है- पुणे 60, मुंबई 37, अमरावती 31, नांदेड 32, जलगांव 16, कोल्हापुर 11, सोलापुर 5, नागपुर 14, मराठवाडा 12, गडचिरोली 5, एसएनडीटी 82.