अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य के 345 विधायकों को मिलेगी 70-70 लाख रुपए की विकास निधी

नियोजन विभाग का निर्णय

मुंबई /दि.8- विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम अंतर्गत राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों के 345 विधायकों को 70-70 लाख रुपए की निधी वितरीत की जाएगी. सन 2023-24 के आर्थिक वर्ष में वित्त विभाग ने दूसरी तिमाही के लिए बजटीय प्रावधान की 20 फीसद निधी वितरण हेतु उपलब्ध कराई है. विधायक विकास निधी के लिए कुल 271 करोड 50 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे.
राज्य सरकार के वित्त विभाग द्बारा 12 जुलाई 2016 को लिए गए शासन निर्णय के अधीन रहते हुए प्रत्येक जिला नियोजन समिति के सदस्य सचिव रहने के नाते संबंधित जिलाधीश द्बारा इस निधी का तत्काल वितरण किया जाए. साथ ही इस निधी के जरिए विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम अंतर्गत समय-समय पर मंजूर किए गए कामों पर होने वाले खर्च को जारी आर्थिक वर्ष के प्रावधानों से पूरा किया जाए. ऐसा नियोजन विभाग के शासन निर्णय में स्पष्ट उल्लेखित किया गया है. आगामी समय में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी विधायकों द्बारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय विकास कार्यक्रमों के तहत किए जाने वाले कामों को पूर्ण कराए जाने की पूरी संभावना है. अक्सर यह शिकायत रहती है कि, स्थानीय विधायक विकास निधी देने को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों के बीच भेदभाव किया जाता है. परंतु इस समय नियोजन विभाग के निर्णयानुसार दोनों सदनों के सभी विधायकों को समसमान ढंग से 70-70 लाख रुपए की निधी उपलब्ध कराई गई है. विधानसभा के 288 व विधान परिषद के 57 ऐसे कुल 345 विधायकों को यह निधी दी जाएगी. ऐसा नियोजन विभाग के शासन निर्णय में कहा गया है.

Related Articles

Back to top button