अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

35 बागियों ने बढाई मविआ व महायुति की चिंताएं

150 में से 35 बागियों के चुनाव जीतने की पूरी संभावना

* बागियों की जीत से बदल सकते है सत्ता के समीकरण
मुंबई /दि.22- महाराष्ट्र विधानसभा हेतु हुए चुनाव में कई निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों में 150 उम्मीदवार ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी टिकट काटकर किसी अन्य को प्रत्याशी बनाये जाने के चलते अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत की थी. इसमें से कई बागी प्रत्याशियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा तथा विविध एजेंसियों द्वारा जारी किये गये एक्झीट पोल के मुताबिक इसमें से 35 बागी प्रत्याशी चुनाव जीत भी सकते है. इस अनुमान को देखते हुए अब महाविकास आघाडी तथा महायुति में काफी हद तक चिंता वाली स्थिति देखी जा रही है. साथ ही साथ दोनों गठबंधनों द्वारा चुनाव जीतने की संभावना रहने वाली अपने बागी प्रत्याशियों को अभी से किसी तरह मनाते हुए अपने पाले में लाने के प्रयास तेज कर दिये गये है. ताकि यदि ऐसे बागी प्रत्याशियों की जीत होती है और वे विधायक निर्वाचित होते है, तो उनका समर्थन हासिल करते हुए सत्ता स्थापना हेतु अपने दावे को मजबूत किया जा सके.
उल्लेखनीय है कि, कुछ एक्झीट पोल में इस बार महाराष्ट्र में हंग असेंबली रहने का अनुमान जताया जा रहा है. यानि इन एक्झीट पोल के मुताबिक कोई भी गठबंधन बहुमत के आंकडे तक पहुंचता दिखाई नहीं दे रहा. ज्ञात रहे कि, 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हेतु न्यूनतम 145 विधायकों का समर्थन रहना जरुरी है. ऐसे में बहुमत के जादूएं आंकडे को छूने में यदि थोडी सी दूरी व कसर रह जाती है, तो उसे पूरा करने के लिए दोनों की गठबंधनों को निर्दलिय प्रत्याशियों का सहारा लेना पडेगा. वहीं ऐसे एक्झीट पोल में यह संभावना जतायी गई है कि, इस बार राज्य में 25 से 35 निर्दलीय विधायक भी निर्वाचित हो सकते है. जिनमें ज्यादातर ऐसे विधायक होंगे, जिन्होंने अपनी-अपनी पार्टियों के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा था. ऐसे में इन एक्झीट पोल को ध्यान में रखते हुए दोनों ही गठबंधनों द्वारा जीत की संभावना रहने वाले बागी प्रत्याशियों पर अभी से ही डोरे डालने शुरु कर दिये गये है.

Back to top button