* कल्याणकारी घोषणाओं की बौछार
नागपुर/दि.12 – राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गत 2 माह में शासन निर्णय अर्थात जीआर की झडी लगा रखी है. कल्याणकारी योजनाओं और प्रकल्पों की एक के पीछे एक धडाधड घोषणा कर मानो नया कीर्तिमान शिंदे सरकार बनाने जा रही है. गत 4 रोज में ही 370 जीआर शासनादेश जारी किये गये. जिसमें सर्वाधिक ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित रहने का दावा कर बताया गया कि, राजस्व, लोनिवि और पर्यटन विभागों के जीआर काफी मात्रा में जारी हुए हैं.
* आचार संहिता से पहले
राज्य सरकार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले अधिकाधिक निर्णयों पर जोर दे रही है. उसी प्रकार काम शीघ्र शुरु होने के लिए अध्यादेश का आश्रय शिंदे सरकार ले रही है. महायुति शासन द्वारा लोक कल्याणकारी घोषणाओं और उनके तेजी से क्रियान्वयन हेतु दौडधूप किये जाने की जानकारी स्वयं अधिकारी दे रहे हैं.
* विभाग निहाय जीआर
ग्रामीण विकास 103
राजस्व 53
पर्यटन 29
लोनिवि 27
स्वास्थ्य 26
शालेय शिक्षा 22
उच्च शिक्षा 20
कृषि 16
सिंचाई 14
शहरी विकास 13
* प्रतिमाह जारी हुए जीआर
जनवरी 1,643
फरवरी 2,049
मार्च 3,597
अप्रैल 359
मई 369
जून 734
जुलाई 1,576
अगस्त 2,009