विदर्भ के 37834 उपभोक्ताओं को बिल मुक्ति
सर्वाधिक उपभोक्ता नागपुर के

* अभय योजना में बिजली कंपनी का बडा निर्णय
नागपुर/दि.15-विदर्भ में महावितरण के 46 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल से माफी मिल रही है. स्थायी रुप से जिनके कनेक्शन कट कर दिए थे, उन्हें आगामी 31 मार्च तक अभय योजना का लाभ लेने का अवसर है. हजारों उपभोक्ता लाभ ले भी रहे है. जिसमें नागपुर जिले के सर्वाधिक उपभोक्ता होने की जानकारी है.
बिजली के जिन ग्राहकों का बकाया के कारण कनेक्शन काट दिया गया था, ऐसे 37834 उपभोक्ताओं को अभय योजना से लाभ दिया गया. उन्हें बकाए में राहत मिली. सर्वाधिक 10196 उपभोक्ता नागपुर के, इसके बाद बुलडाणा के 5893 और गडचिरोली के 3902 उपभोक्ता का समावेश है, जिन्होंने अभय योजना का लाभ लिया है.
* ब्याज माफ, केवल 30 प्रतिशत रकम
कनेक्शन कट उपभोक्ताओं को उपरोक्त योजना में ब्याज और दंड से राहत देने के साथ केवल 30 प्रतिशत बकाया की रकम जमा करने पर अन्य रकम किश्त में भरने की सुविधा महावितरण ने दी. अभी भी यह योजना और पंद्रह दिनों के लिए है. कम दबाव के बिजली कनेक्शन धारकों को एक साथ बकाया भरने पर उसमें भी 10 प्रतिशत की छूट दी गई. थ्री फेज ग्राहकों के लिए यह छूट पांच प्रतिशत रही.
उधर महावितरण ने चेतावनी दी हैं कि, बकाया रहने पर आगामी 1 अप्रैल से उपभोक्ताओं पर कडी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए अभय योजना का लाभ लेकर भुगतान करने की अपील महावितरण ने की है.