आचार संहिता से पहले कैबिनेट मीटिंग में 38 बडे निर्णय
4860 शिक्षक पद भर्ती, कोतवालों का मानधन बढा
* देसी गायों के पालनपोषण हेतु अनुदान की घोषणा
* 40 हजार होमगार्ड का भी आर्थिक लाभ
मुंबई /दि. 30- केंद्रीय चुनाव आयोग की हाईलेवल टीम के राज्य दौरे पश्चात अब विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के दिन करीब आ जाने से प्रदेश की शिंदे सरकार ने निर्णयों की झडी लगा दी है. आज कैबिनेट की बैठक में तीन दर्जन से अधिक बडे निर्णय किए गए. जिसके अनुसार 4860 शिक्षक पद भर्ती, कोतवाल और होमर्गाड का मानधन बढाने के साथ देसी गायों के पालनपोषण हेतु रोज 30 रुपए प्रति गाय अनुदान की घोषणा की गई है. उसी प्रकार कई महत्वपूर्ण फैसले मंत्रीमंडल बैठक में किए गए.
* मंत्रीमंडल बैठक के निर्णय इस प्रकार है –
– कोतवालो का मानधन 10 प्रतिशत बढाया, अनुकंपा नीति भी लागू.
– ग्राम रोजगार सेवक को प्रति माह 8 हजार रुपए मानधन
– देसी गायों के पालनपोषण हेतु अनुदान योजना
– भारतीय खेल प्राधिकरण को वाढवण, मलाड व आकुर्डी में नैशनल सेंटर फॉर एक्सलेंस के लिए जमीन
– जलसंपदा सूचना केंद्र बनेगा, जलस्त्रोतों का उत्तम नियोजन
– जलगांव के भागपुर में सिंचाई योजना को मान्यता, 30 हजार हेक्टेअर खेती हो सिंचित.
– खिडकाली में रसायन तकनीक संस्था को जमीन
– सेवानिवृत्ति उपदान, मृत्यु उपदान की मर्यादा 20 लाख तक बढाई
– सोनार समाज के लिए संत नरहरी महाराज आर्थिक विकास बोर्ड
– जामखेड के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सूत गिरणी को आर्थिक सहायता.
– धारावी के अपात्र झुग्गीधारकों को किफायती किराए पर घर
– जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर करेगा मुरबे बंदरगाह का विकास
– कामराजनगर झोपडपट्टी पुनर्वास योजना को गति
– धुले की स्वामी नारायण संस्था को ग्राम विकास हेतु जमीन
– लातूर जिले के हासाला, उंबडगा, पेठ, कव्हा में कोल्हापुरी बांध.
– अनुसूचित जाति और नवबौद्ध किसानों हेतु कृषि स्वावलंबन योजना के आर्थिक मापदंड बढाए.
– होमगार्ड का भत्ता बढाया, 40 हजार को लाभ
– नाशिक में मेडीकल कॉलेज व अस्पताल अब शासन के अधिन
– आयुर्वेद, यूनानी कॉलेज में पद भर्ती हेतु चयन समिति
– आर्य वैश्य समाज हेतु श्री वासवी कन्यका आर्थिक विकास बोर्ड
– सिद्धीविनायक गणपति मंदिर समिति के सदस्य की संख्या 15
– और 26 आईटीआई का नामकरण
– बार्टी जैसी वनार्टी स्वायत्त संस्था
– पूर्व न्यायमूर्ति संदीप शिंदे समिति का दूसरा और तीसरा अहवाल मंजूर
– अवयव दान व अवयव प्रत्यारोपण हेतु मशनरी, जागरुकता पर बल
– अनार और सीताफल इस्टेट उत्पादकों को बडा लाभ
– राजस्व बढाने मुद्रांक अधिनियम में संशोधन.