* 2 बच्चों को मारकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या
* पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग, जांच जारी
धुलिया./दि.20 – स्थानीय प्रमोद नगर परिसर स्थित एक घर में रहने वाले गिरासे परिवार के 4 सदस्यों के शव आज सुबह सडी गली अवस्था में बरामद हुए. घर से उठ रही दुर्गंध के बाद जब घर का दरवाजा खोला गया, तो इस मामले का खुलासा हुआ. घर के भीतर पहली मंजिल पर प्रवीण गिरासे का शव फासी के फंदे से लटका हुआ था. वहीं प्रवीण की पत्नी दीपा गिरासे तथा 2 बेटों मितेश व सोहम के शव बेडरुम में पडे हुए थे. जिन्होंने संभवत: किसी जहरीली दवा को पी लिया था. ऐसे में पुलिस ने प्राथमिक अनुमान जताया कि, संभवत: गिरासे दम्पति ने अपने दोनों बच्चों को जहर पीलाकर मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा घर की तलाशी लिये जाने पर प्रवीण गिरासे के शव के पास से आत्महत्या से पहले लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. जिसमें प्रवीण गिरासे ने इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला बताते हुए किसी को भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं बताया. लेकिन गिरासे परिवार के नजदीकी रिश्तेदारों द्वारा इस मामले को लेकर कुछ अलग संदेह जताया गया है. क्योंकि धुलिया शहर में खाद व बिज विक्री की दुकान चलाने वाले प्रवीण गिरासे व उनकी पत्नी दीपा गिरासे आर्थिक रुप से बेहद संपन्न थे. साथ ही उनके दोनों बच्चे पढाई लिखाई में काफी होशियार थे. जिसमें से मितेश ने हाल ही में कक्षा 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए मुंबई स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रवेश लिया था. वहीं छोटा बेटा कक्षा 11 वीं का छात्र था. इसके अलावा प्रवीण की पत्नी दीपा गिरासे भी महाराणा प्रताप माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी और पूरा परिवार बेहद प्रतिष्ठित व सक्षम रहने के साथ ही मिलनसार स्वभाव वाला था.