अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भीषण सडक हादसे में 4 की मौत, 4 घायल

सोलापुर/दि.31 – समिपस्थ पंढरपुर-शेटफल मार्ग पर मारोती ओमनी व स्कोडा कार के बीच आमने-सामने हुई टक्कर के चलते 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. यह हादसा मोहोल तहसील के आष्टी गांव के निकट बीती शाम 6 बजे के आसपास घटित हुआ.
मोहोल पुलिस के मुताबिक ओमनी कार क्रमांक एमएच-12 एचएफ-3496 पंढरपुर की ओर जा रही थी. वहीं स्कोडा कार क्रमांक एमएच-01/बीके-8582 पंढरपुर से शेटफल गांव की ओर आ रही थी. परंतु आष्टी शिवार परिसर में इन दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने भीषण भिडंत हो गई. इस हादसे में विशाल राजाराम माने (35), जगुबाई धनाजी सूर्यवंशी (55), सुब्राव पांडुरंग बाबर (35) तथा 6 माह की आयु वाले सिद्धार्थ सूर्यवंशी की मौत हो गई. वहीं प्रतिक्षा पांडुरंग बाबर, अस्मिता विशाल माने, रुतुजा विशाल माने व सृष्टि अण्णा सूर्यवंशी नामक 4 युवतियां बुरी तरह घायल हुई. हादसे की सूचना मिलते ही मोहोल पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.

Back to top button