शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 41 लाख की जालसाजी
चंद्रपुर जिले का अभियंता फंसा साइबर गिरोह के जाल में
यवतमाल/दि.1- शेयर मार्केट में टे्रडिंग करते हुए पैसा कमाने का इन दिनों एक तरह से चलन ही चल पडा है. जिसके तहत पुणे स्थित कंपनी में अभियंता रहने वाले एक युवक को शुरुआत में फायदा मिलते ही उसे और अधिक पैसा कमाने की लालच छूटी, लेकिन विड्राल करते समय कोई प्रतिसाद नहीं मिलने की बात यवतमाल की यात्रा पर रहते समय ध्यान में आते ही उसे अपने साथ 41 लाख 25 हजार रुपयों की जालसाजी होने की बात समझमें आयी. जिसके बाद उसने यवतमाल शहर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर यवतमाल शहर पुलिस ने एक महिला के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रुपेश जयदास ठाकरे (36, हनुमान नगर, तुकून, जि. चंद्रपुर) नामक युवक पुणे स्थित एक नामांकित कंपनी में अभियंता के तौर पर कार्यरत है. जिसने विगत 18 अप्रैल को शेयर बाजार में 20 हजार रुपए का निवेश किया. जिसकी एवज में उसे 5 हजार व 3 हजार रुपयों का आर्थिक लाभ मिला. इस रकम को विड्राल किये बिना रुपेश ठाकरे ने और अधिक लाभ कमाने की लालच के तहत अपने अलग-अलग बैंक खातों से 41 लाख 25 हजार रुपए का निवेश किया. जिसकी एवज में उसे कुल लाभ के तौर पर 1 करोड 23 लाख रुपए के एक्यूआर का आंकडा डिमेट अकाउंट पर दिखाई दे रहा था. गत रोज यह युवक पुणे से चंद्रपुर की ओर जाते समय यवतमाल पहुंचा और यवतमाल में पैसों को लेकर कुछ काम रहने के चलते एक्यूआर कंपनी के डिमेट अकाउंट पर 6 लाख 70 हजार रुपए विड्राल करने हेतु रिक्वेस्ट डाली, परंतु पैसों का विड्राल नहीं आया. साथ ही इस बारे में कंपनी से पूछताछ करने पर कोई जवाब भी नहीं मिला. जिसके चलते एक्यूआर कंपनी द्वारा फर्जी ऑनलाइन डिमेट अकाउंट देकर अपने साथ जालसाजी किये जाने की बात ध्यान में आते ही रुपेश ठाकरे ने यवतमाल शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने अंजलि नामक एक महिला के खिलाफ भादंवि की धारा 420 व सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम की धारा 66 (क) व 66 (ड) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.