अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
रायगढ में 46 किलो एमडी ड्रग जब्त
एनसीबी ने मादक पदार्थ बनानेवाले कारखाने पर मारा छापा

रायगढ/दि.27 – नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के दल ने रायगढ के महाड स्थित एमआईडीसी में चल रहे एक कारखाने पर छापा मारकर 46 किलो मैफेड्रोन यानी एमडी ड्रग की खेप को बरामद किया. साथ ही दो लोगों को अपनी हिरासत में लिया. पकडी गई ड्रग की कीमत 50 करोड के आसपास बताई गई है.
बता चला है कि, भांडूप में ड्रग तस्करी करनेवाले एक व्यक्ति को पकडे जाने के बाद रायगढ के महाड में चल रहे इस कारखाने की जानकारी सामने आई थी. जहां पर विगत लंबे समय से मादक पदार्थों को बनाने का काम किया जा रहा था.