अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भंडारा नर्सिंग कॉलेज की 47 छात्राओं को विषबाधा

भंडारा /दि.9- शहर में स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में पढने वाली करीब 47 छात्राओं को कल रात भोजन के जरिए विषबाधा होने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. इसमें से कुछ छात्राओं की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. भंडारा के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में करीब 200 छात्राएं एएनए व जीएनए की पढाई कर रही है. जिनमें से कुछ छात्राओं को कल रात भोजन करने के बाद अचानक ही उल्टी, सरदर्द, जी मचलाने व बुखार की तकलीफ होनी शुरु हो गई. पश्चात महाविद्यालय प्रशासन ने उन्हें तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया. जहां पर रात से ही इन छात्राओं पर इलाज जारी है. इसमें से 7 छात्राओं की स्थिति गंभीर व 1 छात्रा की स्थिति बेहद गंभीर बतायी गई है.

Back to top button