* रणजीत की गोलीबारी में हुई थी मौत
मुंबई/ दि. 3- सुंदर बैलजोडी को लेकर बाद बढने से हुए विवाद में गोलीबारी की घटना में मारे गये शंकर पट के नामी खिलाडी रणजीत निंबालकर के परिवार को राज्य सरकार ने 5 लाख रूपए अनुग्रह राशि प्रदान की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रणजीत की पत्नी अंकिता निंबालकर को सरकार की सहायता राशि प्रदान की. सीएम शिंदे ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि निंबालकर को बारामती तहसील के निंबुत ग्राम में सोमेश्वर चीनी मिल के पूर्व अध्यक्ष शहाजीराव काकडे के निवास पर 27 जून की रात गोली लगी थी. उपचार दौरान फलटन के निंबालकर की 28 जून की रात 2 बजे पुणे के अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.