अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुणे के 5 पर्यटक सिंधु दुर्ग में डूबे

सावंतवाडी/ दि. 22- मालवन तहसील के तारकर्ली समुद्र में पुणे के 5 टूरिस्ट डूब जाने का समाचार है. दो पर्यटकों की मृत्यु हो गई है. अन्य दो ने किसी तरह अपने आपको बचा लिया. वहीं पांचवे की हालत गंभीर बताई गई है. रिपोटर्र् के अनुसार पुणे से आए पर्यटकों ने समुद्र में नहाने की तैयारी की. वहां स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. सावधानी रखने कहा. जिसे पर्यटकों ने नजर अंदाज कर गहरे समुद्र में गये. 5 पर्यटक डूबने लगे. तब लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. दो की मौत हो गई. एक की हालत नाजुक बनी हुई है. अन्य दो को भी अस्पताल में भर्ती किए जाने की जानकारी मालवन के थानेदार प्रवीण कोल्हे ने दी.

 

Back to top button