* अधिकारी पुसदकर ने दी जानकारी
अकोला /दि. 4- राज्य शासन की सुपरहिट लाडली बहना योजना से अपने आपको अलग करने की घोषणा यहां की 50 लाभार्थी महिलाओं ने की है. उन्होंने महिला व बालविकास अधिकारी के पास आवेदन कर दिया है. वे लाडली बहन योजना का लाभ छोड रही है, उन्होंने यह लिखकर दिया है. ऐसी जानकारी अधिकारी गिरीश पुसदकर ने दी. उल्लेखनीय है कि, राज्य में गत 7 महीनों से ढाई करोड महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए दिए जा रहे हैं. उसी प्रकार सक्षम महिलाओं से यह लाभ छोडने का आवाहन शासन ने किया था. जिसका प्रारंभ अकोला से हो गया है.
रोजगार और नौकरी की व्यवस्था उपलब्ध हुई है और कुछ महिलाओं को संजय गांधी निराधार योजना का भी लाभ मिल रहा है. ऐसी महिलाओं ने आवेदन कर लाडली बहना योजना से नाम पीछे लिया है. उल्लेखनीय है कि, महायुति सरकार ने लाडली बहना योजना के दम पर कथित रुप से विधानसभा चुनाव में शानदार विजय प्राप्त कर ली. जब उसकी 237 सीटों पर विजय हुई.